Babar Azam needs 17 runs to break Virat Kohli's fastest 2000 T20I runs record | Oneindia Sports

2021-04-24 125

Pakistan all-format captain Babar Azam is likely to become the fastest player to score 2000 Twenty20 International (T20I) runs in the ongoing three-match series against Zimbabwe. The 26-year-old only require 17 runs to achieve the feat and break Indian skipper Virat Kohli’s record who completed the 2000-run mark in 56 innings. Babar, who advanced to no. 2 spot in ICC’s rankings for top T20I batsmen, has scored a total of 1983 runs in 51 innings. The Pakistani skipper is in top form these days as he won Man of the Series in the recently concluded four-match series against South Africa. Babar, who scored 210 runs at an average of 52.50, was the highest run-getter among both teams.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से लगातार दो मैचों से उम्मीद लगाए जा रहे हैं. पर दोनों मर्तबा बाबर आजम फैन्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. पर तीसरे मैच में जरुर पाकिस्तान का ये बल्लेबाज वो कारनामा कर दिखाएगा. जिसका लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. जी हाँ, विराट कोहली का रिकॉर्ड. सबसे तेज 2000 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 17 रन दूर हैं बाबर आजम. बाबर आजम अगर तीसरे मैच में 17 रन बना लेते हैं. तो वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. दूसरे टी20 मैच में बाबर आजम को ये मुकाम हासिल करने के लिए 58 रनों की जरूरत थी. पर वो 41 रन ही बना सके. और 17 रनों से चूक गए. फिलहाल, इस समय बाबर के 1983 रन है, 51 पारियों में. जबकि कोहली ने 56 पारियों में दो हजार रनों का आंकडा पार किया था.

#BabarAzam #Pakistan #MohammedRizwan

Free Traffic Exchange